< Back
Lead Story
पूर्व आईएएस की घोषणा : जौनपुर से फ्री में आइए-जाइए प्रयागराज, अभिषेक सिंह चलाएंगे निःशुल्क बस....
Lead Story

पूर्व आईएएस की घोषणा : जौनपुर से फ्री में आइए-जाइए प्रयागराज, अभिषेक सिंह चलाएंगे निःशुल्क बस....

Deepika Pal
|
10 Jan 2025 10:03 PM IST

पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने श्रवण कुमार महाकुंभ रथ चलाने का ऐलान किया है। 13 जनवरी से रोजाना जौनपुर से बस द्वारा दर्शनार्थियों फ्री में प्रयागराज के लिए जा सकेंगे।

जौनपुर। देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम यानी महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है, वही पर महाकुंभ में भक्तों को स्नान करने के लिए जौनपुर निवासी पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने श्रवण कुमार महाकुंभ रथ चलाने का ऐलान किया है। 13 जनवरी से रोजाना जौनपुर से बस द्वारा दर्शनार्थियों फ्री में प्रयागराज के लिए जा सकेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। इससे पहले उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए निशुल्क निषाद रथ चलाया था।

पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह जौनपुर में लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। महाकुंभ में अभिषेक श्रवण कुमार महाकुंभ रथ के जरिए लोगों को स्नान कराने जा रहे हैं। 13 जनवरी से प्रतिदिन सुबह 6 बजे से महाकुंभ की समाप्ति तक जौनपुर के बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए निशुल्क बसें चलाई जाएंगी। इन बसों से प्रतिदिन दर्शनार्थी जौनपुर से प्रयागराज जाकर महाकुंभ में शामिल होने के बाद वापस जौनपुर पहुंच सकेंगे। इसके लिए पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

इसलिए शुरू की फ्री बस सेवा :

अभिषेक सिंह का कहना है कि श्रवण कुमार महाकुंभ रथ चलाने का उद्देश्य यह है कि इससे अधिक से अधिक लोग महाकुंभ में शामिल हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि साधनों की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से लोग चाहकर भी महाकुंभ नहीं जा पाते, ऐसे लोगों के लिए ही यह सेवा शुरू की जा रही है. वहीं, महाकुंभ के लिए जौनपुर से फ्री बस सेवा की जानकारी पर स्थानीय लोग काफी उत्सुक हैं।

कौन हैं पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह :

पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह जौनपुर के केराकत क्षेत्र के टिसौरी गांव के रहने वाले हैं। अभिषेक सिंह, आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद उनका इस्तीफा मंजूर भी हो गया था। इसके बाद अभिषेक जौनपुर में जमीनी स्तर पर जनता के बीच विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जुट गए।

Similar Posts