< Back
Lead Story
एनडीए की फिर सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर खदेड़ेंगे : मुख्यमंत्री योगी
Lead Story

एनडीए की फिर सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर खदेड़ेंगे : मुख्यमंत्री योगी

Swadesh Digital
|
4 Nov 2020 7:22 PM IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शबाब पर है। कटिहार में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दहाड़ रहे हैं- एनडीए की फिर सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर खदेड़ेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठिये को निकाल बाहर करेंगे। कहा कि एनडीए के भाजपा प्रत्याशी तार किशोर को चौथी बार आशीर्वाद दें,आपके आशीर्वाद से घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा। योगी के मुताबिक बिहार में सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से परेशान है। इसका निदान किया जाएगा।

मधुबनी में योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस लोकतंत्र का गला घोटती है, 1975 में कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा था। और आज भी देश के एक बहुत बड़े पत्रकार को केवल अपनी स्वयं की तुष्टि के लिए गिरफ़्तार करके लोकतंत्र के चौ​थे स्तंभ पर हमला करने का कार्य कांग्रेस कर रही है।

Similar Posts