< Back
Lead Story
मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन के लिए खुली भारत की राह, ट्रायल में मिली छूट
Lead Story

मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन के लिए खुली भारत की राह, ट्रायल में मिली छूट

स्वदेश डेस्क
|
2 Jun 2021 1:34 PM IST

नईदिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए नोटिस जारी कर बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत डीसीजीआई ने फाइजर और मॉडर्ना सहित अन्य सभी कोरोना वैक्सीनों को भारत में लाने के लिए दोबारा ट्रायल की शर्त को हटा दिया है।

डीसीजीआई प्रमुख वीजी सोमानी ने पत्र में कहा की जिन्हें यूएस एफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए, पीएमडीए जापान द्वारा प्रतिबंधित उपयोग के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई है या विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्हें अब भारत में ट्रायल प्रक्रिया से से नहीं गुजरना पड़ेग़ा। उन्होंने कहा की जिन वैक्सीनों को लाखों लोगो को लगाया जा चूका उन वैक्सीनों को भी ट्रायल में छूट दी जाएगी।

इससे पहले देश के बाहर टेस्टिंग करने वाली कंपनियों को भारत में वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए टेस्टिंग करना आश्यक था ताकि यह पता चल सके कि दवा भारतीय मूल के लोगों पर कैसे काम करती है।डिसीजीआई ने इस ट्रायल में अब राहत दे दी है।

Similar Posts