< Back
Lead Story
दुनिया के दूसरे देशों में मान्यता प्राप्त वैक्सीनों को भारत में मिलेगी मंजूरी
Lead Story

दुनिया के दूसरे देशों में मान्यता प्राप्त वैक्सीनों को भारत में मिलेगी मंजूरी

स्वदेश डेस्क
|
13 April 2021 4:32 PM IST

नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना महमारी के बीच वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विदेश कोविड टीकों को जल्द एप्रूवल देने का प्रयास तेज करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अन्य देशों की सरकारी एजंसियों द्वारा एप्रूवल प्राप्त वैक्सीनों को भारत में भी मंजूरी दी जाएगी।

वैक्सीन मंजूरी के लिए गठित नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप (एनईजीवीएसी) की बैठक में लिए गए इस फैसले को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस 23वीं बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने की। कमेटी में निर्णय लिया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात इस्तेमाल की सूची में मौजूद वैक्सीन को भारत में सशर्त आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। इनमें अमेरिका, यूके,जापान में इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन भी शामिल है। इससे देश में चल रहे टीकाकरण को और तेज किया जा सकेगा।

कमेटी ने सुझाव दिया कि विदेशों में इस्तेमाल हो रही कुछ वैक्सीन को 100 लोगों में एक हफ्ते के ट्रायल के बाद आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को दी जा रही है।

Similar Posts