< Back
Lead Story
उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से, बजट समेत आ सकते है अहम विधेयक
Lead Story

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से, बजट समेत आ सकते है अहम विधेयक

स्वदेश डेस्क
|
26 March 2022 11:45 AM IST

देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा। राज्यपाल गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र कुल तीन दिनों का होगा। इसमें अनुपूरक बजट 30 मार्च को पेश किया जाएगा।

विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि विधानसभा सत्र शुरुआत मंगलवार को 29 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। 30 मार्च को अध्यादेश को पटल पर रखा जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रस्तुतीकरण के साथ ही अनुपूरक बजट 30 मार्च को लाया जाएगा। जबकि 31 मार्च को बजट पारित किया जाएगा। राज्य का पूर्ण बजट जुलाई माह में प्रस्तावित है।

Similar Posts