< Back
Lead Story
jammu kashmir encounter

 jammu kashmir encounter

Lead Story

जम्मू कश्मीर एन्काउंटर: श्रीनगर के खानयार इलाके में गोलीबारी, 2 आतंकियों छिपे होने की आशंका

Deeksha Mehra
|
2 Nov 2024 10:24 AM IST

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर। श्रीनगर के खानयार इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि, सेना द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान ये फायरिंग हुई। यहां के रिहायशी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत CASO ने आधी रात से ही इलाके में तलाशी शुरू कर दी, इसके तहत इलाके के कई घरों को नागरिकों से खाली करा लिया गया है।

राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर किया था हमला

दरअसल, बीते दिन शनिवार 1 नवंबर को आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी। आतंकियों ने जिन मजदूरों पर गोली चलाई उसकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

आतंकी हमलों में वृद्धि

बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखने को मिली है। हाल ही में, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड-मोड़ पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ जब मजदूर और अन्य कर्मचारी गंदेरबल के गुंड इलाके में अपने शिविर में लौट रहे थे। इसके बाद 24 अक्टूबर 2024 को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर, शुभम कुमार, को गोली मारकर घायल कर दिया। सोमवार 28 अक्टूबर को आतंकियों ने जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर सेना के काफिले पर गोलीबारी की। इसके बाद स्पेशल फोर्स और एनएसजी कमांडो ने अभियान चलाया, जिसमें एक हमलावर को मार गिराया गया।


Similar Posts