
Fire in Mumbai's Mohit Heights Building
BREAKING NEWS: मुंबई के मोहित हाइट्स बिल्डिंग में आग
|Fire in Mumbai's Mohit Heights Building : महाराष्ट्र। मुंबई के माहिम इलाके में स्थित मोहित हाइट्स बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल दमकल के अधिकारी स्थिति पर काबू पाने में लगे है ।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और सुबह 8 से 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कोई घायल भी नहीं हुआ। मुंबई के माहिम इलाके में स्थित बहुमंजिला आवासीय इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई।
बताया जा रहा है कि ये आग सुबह 7 बजे के लगभग लगी थी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि 11 मंजिला मोहित हाइट्स इमारत की चौथी मंजिल पर एक घर के बेडरूम में बिजली के तारों, बिजली के इंस्टॉलेशन, एसी यूनिट और घरेलू सामान तक ही सीमित थी।
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर रविवार को मुंबई के सिद्धार्थ कॉलोनी में एक मंजिला इमारत में आग लगने से तीन नाबालिगों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा था लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अंदर फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका था। यह घटना सुबह 5.20 बजे चेंबूर ईस्ट के ए एन गायकवाड़ मार्ग पर सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई थी।