< Back
Lead Story
सूरत के ONGC प्लांट में लगी आग, सुबह 3 बजे हुए तीन विस्फोट
Lead Story

सूरत के ONGC प्लांट में लगी आग, सुबह 3 बजे हुए तीन विस्फोट

Swadesh Digital
|
24 Sept 2020 10:25 AM IST

गुजरात। ओएनजीसी ने ट्वीट किया, "गुरुवार तड़के सूरत में एक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) प्लांट में आग लग गई। इस पर नियंत्रण पा लिया गया और किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। "

सूरत के कलेक्टर धवन पटेल ने कहा, "ओएनजीसी हजीरा प्लांट में तड़के तीन बजे के करीब तीन विस्फोट हुए, जिससे आग लग गई। दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ONGC के अधिकारियों द्वारा दबाव वाली गैस प्रणाली को डिप्रेस करने की गतिविधि चालू है"

ओएनजीसी ने ट्वीट किया, "आग को नियंत्रण में लाया गया है। इसमें कोई हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली।

Similar Posts