< Back
Lead Story
वित्त मंत्री ने लांच किया बजट एप, हलवा समारोह से पेपरलेस बजट की तैयारियां शुरू
Lead Story

वित्त मंत्री ने लांच किया बजट एप, हलवा समारोह से पेपरलेस बजट की तैयारियां शुरू

स्वदेश डेस्क
|
23 Jan 2021 7:50 PM IST

नईदिल्ली। वित्त मंत्रालय में आज बजट की अंतिम तैयारियों के प्रतीक हलवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बजट की अंतिम तैयारियों की शुरुआत से पहले प्रतिवर्ष हलवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस आयोजन के साथ ही देश के पहले पेपरलेस बजट की अंतिम तैयारियों की शुरुआत हो गई। इस आयोजन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भाग लिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आगामी वित्त वर्ष का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने संसद सदस्यों एवं आम जनता को बजट से संबंधित कागजों से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' भी लॉन्च किया।इस एप के माध्यम से आम जान से लेकर नेता तक सभी लोग आम बजट से जुड़े सभी दस्तावेजों को पढ़ एवं समझ सकेंगे।

ये एप हिंदी एवं अंग्रेजी दो भाषाओँ में उपलब्ध होगा। जोकि एंड्रॉइड एवं आईओएस दोनों प्रकार के मोबाइल में डाउनलॉड किया जा सकेगा। इसके अलावा एप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद सभी बजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।


Similar Posts