< Back
Lead Story
इस राज्य में भारी बारिश के अलर्ट, स्कूल कॉलेज भी बंद
Lead Story

तबाही मचाने आ रहा चक्रवात फेंगल: इस राज्य में भारी बारिश के अलर्ट, स्कूल कॉलेज भी बंद

Jagdeesh Kumar
|
30 Nov 2024 8:59 AM IST

आज यानी शनिवार शाम तक फेंगल चक्रवात पांडुचेरी और तमिलनाडु के घाट से टकराएगा।

चक्रवर्ती तूफान फंगल तबाही मचाने को तैयार है। आज यानी शनिवार शाम तक यह पांडुचेरी और तमिलनाडु के घाट से टकराएगा। भारतीय मौसम के अनुसार इस दौरान 90/प्रतिघंटा के रफ्तार से हवा चलने के अनुमान हैं। पांडुचेरी और तमिलनाडु के कई स्थानों में भारी बारिश के अलर्ट भी हैं।

स्कूल कॉलेज में छुट्टी

सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू सहित कई जिलों की स्कूल कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए हैं। यहां के लोगों से भी घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। कोई भी विशेष परीक्षा या कक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। सार्वजनिक परिवहन संसाधनों पर भी रोक लगा दी गई है।

आपातकालीन स्थिति के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 2229 राहत शिविर आयोजित किए गए हैं। अब तक नागपट्टिनम और तिरुवारूर जिलों के राहत केंद्रों में 164 परिवारों से 471 लोग शिफ्ट किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को भी तैनात किया गया है।

आपातकालीन नंबर किए गए जारी

जानकारी के मुताबिक चक्रवात के 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। हर स्थिति के लिए तमिलनाडु सरकार सख्त है। जनता के लिए आपातकालीन नंबर 112 और 1077 जारी किए गए हैं और संकट के समय मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर (9488981070) उपलब्ध कराया गया है। लोगों से अपील की गई है हर स्थिति में अपनी नजर बनाए रखें, कोशिश करें घर से बाहर न निकलें।

Similar Posts