< Back
Lead Story
पेट्रोल और डीजल पर लगेगा कृषि सेस, बीमा क्षेत्र में बढ़ेगी FDI की सीमा
Lead Story

पेट्रोल और डीजल पर लगेगा कृषि सेस, बीमा क्षेत्र में बढ़ेगी FDI की सीमा

स्वदेश डेस्क
|
1 Feb 2021 2:30 PM IST

नईदिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। जिसमें पेट्रोल और डीजल पर एग्रीकल्चर सेक्स लगाने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा की पेट्रोल पर 2.5 रूपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 4 रूपए प्रति लीटर एग्रीकल्चर सेस लगाया जायेगा। हालांकि उन्होंने कहा की इस सेस का भुगतान कंपनियों को करना होगा। आम जनता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।विदेशी क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% कर दी गई है।

यदि माध्यम वर्ग की बात करें तो आम आदमी के हाथ में कुछ नहीं आया। वित्तमंत्री ने कहा की बीमा अधिनियम 1938 में बदलाव किया जायेगा। इसके बाद बाद जीवन बीमा निगम (LIC) के लिए आईपीओ लाया जाएगा।सरकारी बैंकों में 20 हजार करोड़ रुपय का निवेश किया जायेगा। बैंकों को एनपीए से मुक्त कराने के लिए कंपनियां गठित की जाएंगी।

Similar Posts