< Back
Lead Story
किसान कल देश भर में 4 घंटे रेल रोकेंगे, पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात किया
Lead Story

किसान कल देश भर में 4 घंटे रेल रोकेंगे, पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात किया

स्वदेश डेस्क
|
17 Feb 2021 7:39 PM IST

नईदिल्ली। कृषि कानूनों खिलाफ जारी आंदोलन के बीच किसान संगठनों ने कल गुरुवार को दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे के बीच देश भर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। किसान संगठनों के अनुसार किसान रेल की पटरियों पर बैठेंगे। किसान देश भर में रेल यातायत को चार घंटे के लिए ठप करने का इरादा है।

किसनों के इस फैंसले के बाद रेल एवं पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। जीआरपी और आरपीएफ ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जहां आंदोलन का ज्यादा असर होने की संभावना है वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जायेगा।जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, यूपी और पश्चिम बंगाल में 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे'। इसके साथ ही आरपीएफ ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि रेलवे को किसी तरह की क्षति न पहुंचे। साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा की बीच रास्ते में किसी ट्रेन को नहीं रोका जायेगा। उन्होंने कहा की इंजन पर फूल चढ़ाकर ट्रेन को रोकेंगे इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ट्रेन में सवार यात्रियों को नाश्ता भी कराया जायेगा।

Similar Posts