< Back
Lead Story
रातों रात बदली किसान की किस्मत, हीरा पाकर खुश हुआ बांग्लादेशी परिवार,  कीमत सुन दंग रह जायेंगे आप
Lead Story

रातों रात बदली किसान की किस्मत, हीरा पाकर खुश हुआ बांग्लादेशी परिवार, कीमत सुन दंग रह जायेंगे आप

Deepika Pal
|
6 Aug 2024 6:57 PM IST

ऐसा ही एक मामला पन्ना से लगे एक गांव से सामने आया है। जहां पर एक किसान को कैरेट का हीरा मिला जिस प्रकार खुशी से झूम उठा वही इसकी कीमत लाखों में गिनी जा रही है।

Diamond found Farmer: मध्य प्रदेश के पन्ना को बेशकीमती हीरों का शहर कहा जाता है। अगर किसी के पास हीरा आ जाए तो उसकी किस्मत बदलते देर नहीं लगती। ऐसा ही एक मामला पन्ना से लगे एक गांव से सामने आया है। जहां पर एक किसान को कैरेट का हीरा मिला जिस प्रकार खुशी से झूम उठा वही इसकी कीमत लाखों में गिनी जा रही है। कीमत इतनी है कि, एक दो महंगी कार खरीद सकते हैं।

जानें कहां का है मामला

आपको बताते चलें कि, यह मामला पन्ना से करीब 12 किलोमीटर दूर जरूआपुर निवासी किसान दिलीप मिस्त्री व उसके तीन अन्य साथियों को आज फिर 16 कैरेट 10 सेंट का जेम क्वालिटी का चमचमाता हीरा मिला है। इसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। इसकी जब नीलामी की जाएगी तो, यह करोड़ों में गिना जाएगा।

खुदाई के दौरान मिला हीरा

इसे लेकर किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि , उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जरुआपुर निजी खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जहां से उसे आज चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। जब सभी पार्टनरों ने हीरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हीरे को लेकर फिर सभी पार्टनर हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचे. उक्त हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। आगे बताया कि, वे 5 साल पहले ही बांग्लादेश छोड़कर भारत आए थे जहां पर वे पन्ना में हीरो के खदान में खुदाई कर रहे हैं।

पहले भी मिल चुका है हीरा

किसान ने बताया कि, यह पहली बार नहीं हैं कि ,खुदाई के दौरान हीरा मिला है इससे पहले भी कई बार हीरे मिल चुके हैं।आगे भी वह हीरे की खदान लगाकर अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे. अब इस हीरे से मिलने वाली राशि से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में खर्च करेंगे।

बताया जा रहा है कि, यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी वैल्यू होती है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा और 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी पैसा किसान को दे दिया जाएगा।

Similar Posts