< Back
Lead Story
फेमस पंजाबी सिंगर आर. नैत

फेमस पंजाबी सिंगर आर. नैत 

Lead Story

फेमस पंजाबी सिंगर आर. नैत को मिली धमकी, मांगी एक करोड़ की फिरौती

Deeksha Mehra
|
17 Sept 2024 3:14 PM IST

Punjabi Singer R Nait Received Threat : फेमस पंजाबी सिंगर आर. नैत (Punjabi singer R. Nait) को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर को विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे है, जिसमें उनसे एक करोड़ की फिरौती मांग रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस और रिंदा गैंग से मिली होगी।

रिंदा और लॉरेंस गैंग पर शक

आर नेट के मैनेजर रजिंदर पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें कई बार अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। कुछ रिकॉर्डिंग्स में धमकी देने वाले व्यक्ति ने फिरौती न देने पर गायक की जान से मारने की धमकी दी है।

शिकायत में किसी विशेष गैंगस्टर का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन मीडिया से बातचीत में मैनेजर ने लॉरेंस और रिंदा का नाम लिया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने आर नेट के गाने "तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, पर दबदा कित्थे या" की लाइन बोलकर गायक को धमकाया है। इसके बाद उसने कहा, "असी दबाना जानदें हां"।

पुलिस की जांच शुरू

मोहाली पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए उसके फोन नंबर की जांच कर रही है। पंजाब में गायकों पर हमले और धमकियां देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाबी गायक लगातार निशाने पर हैं।

Similar Posts