< Back
Lead Story
कोलकाता नाले हादसे में जान गंवाए 3 मजदूरों के परिजनों को मिला 10-10 लाख रुपए मुआवजा, जांच जारी
Lead Story

Kolkata News: कोलकाता नाले हादसे में जान गंवाए 3 मजदूरों के परिजनों को मिला 10-10 लाख रुपए मुआवजा, जांच जारी

Deepika Pal
|
3 Feb 2025 7:35 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया है।

Kolkata Incident News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते दिन रविवार को लेदर कॉम्प्लेक्स में मैनहोल की सफाई के दौरान हुए हादसे में तीन मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी थी। जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया है। इसके अलावा मामले में जांच जारी है कि, मजदूरों ने कोई सुरक्षा उपकरण लिए थे।

जहरीली गैस की वजह से मौत का अंदेशा

यहां पर मामले पर नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने अपनी बात रखते हुए कहा है। जिसके अनुसार, ‘मजदूर केएमडीए (कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण) के जल निकासी नेटवर्क में काम कर रहे थे. यह काम चमड़ा परिसर की इकाइयों से संबंधित था, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि जल निकासी प्रणाली के एक बिंदु पर इतनी बड़ी मात्रा में अपशिष्ट कैसे जमा हो गया.’ उन्होंने जहरीली गैसों से मौत होने का भी संदेह जताया। वहीं पर कहा कि, मजदूरों की मौत का सही कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा। बता दें कि, कोलकाता के बंटाला इलाके के लेदर कॉम्प्लेक्स में रविवार को यह घटना हुई है।

घटना के बाद उठे कई सवाल

यहां पर इस घटना पर कई सवाल सामने आए हैं। जिसके अनुसार मृतक मजदूरों की पहचान फरजान शेख, हसी शेख और सुमन सरदार के रूप में की गई है। इसके अलावा यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों ने मैनहोल कवर के नीचे काम करने के लिए जाते समय मास्क पहना था या नहीं। घटना से जुड़ी जानकारी में यह भी सामने आ रहा है कि, तीनों मजदूर निगम की टीम का हिस्सा नहीं थे. वे लेदर कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन टीम में थे।

Similar Posts