< Back
Lead Story
उड़ी सेक्टर में मुठभेड़, 2 आतंकी ढ़ेर, 3 जवान घायल
Lead Story

उड़ी सेक्टर में मुठभेड़, 2 आतंकी ढ़ेर, 3 जवान घायल

स्वदेश डेस्क
|
26 Sept 2021 11:45 AM IST

उड़ी। बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में शनिवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान सोमवार को भी जारी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात उड़ी सेक्टर के रामपुर इलाके की नियंत्रण रेखा के पास सेना के जवानों ने कुछ आतंकियों को देखा। जवानों ने आतंकियों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया जबकि इस दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड भी दागे।

घायल जवानों को तुरंत उपचार के लिए सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है। सुरक्षाबलों ने उड़ी सेक्टर में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते सोमवार को भी तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

Related Tags :
Similar Posts