< Back
Lead Story
अनंतनाग समेत तीन जगह जवानों और आतंकियों की मुठभेड़, अब तक दो आतंकी हुए ढेर
Lead Story

जम्मू-कश्मीर एन्काउंटर: अनंतनाग समेत तीन जगह जवानों और आतंकियों की मुठभेड़, अब तक दो आतंकी हुए ढेर

Deeksha Mehra
|
2 Nov 2024 1:07 PM IST

Two Terrorists Killed in Anantnag Encounter : जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को सेना के जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, अनंतनाग के हलकान गली इलाके में अभी भी मुठभेड़ चल रही है। सेना सूत्रों ने बताया कि, इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अनंतनाग के अलावा श्रीनगर और बडगाम में भी एनकाउंटर जारी है।

श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़

श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार, खानयार में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि, खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की तरफ पहुंची, तो छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल, इलाके में गोलीबारी जारी है।

बडगाम के मागाम में मुठभेड़

श्रीनगर के अलावा जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में भी मुठभेड़ चल रही है। बड़गाम के मागाम स्थित मजहामा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार को दो मजदूरों पर गोली चलाई। इस हमले में दोनों बाहरी मजदूर घायल हो गए, जो जल जीवन परियोजना में श्रमिक के रूप में कार्यरत थे।

यहाँ देखिये कब- कब हुआ आतंकी हमला

गौरतलब है कि, बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखने को मिली है। हाल ही में, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड-मोड़ पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ जब मजदूर और अन्य कर्मचारी गंदेरबल के गुंड इलाके में अपने शिविर में लौट रहे थे।

इसके बाद 24 अक्टूबर 2024 को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर, शुभम कुमार, को गोली मारकर घायल कर दिया। सोमवार 28 अक्टूबर को आतंकियों ने जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर सेना के काफिले पर गोलीबारी की। इसके बाद स्पेशल फोर्स और एनएसजी कमांडो ने अभियान चलाया, जिसमें एक हमलावर को मार गिराया गया।

Similar Posts