< Back
Lead Story
नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, आकाश छोड़ सड़क मार्ग से हुए रवाना
Lead Story

नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, आकाश छोड़ सड़क मार्ग से हुए रवाना

स्वदेश डेस्क
|
19 Aug 2022 6:10 PM IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पांच जिलों की सुखाड़ स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण पर थे । इस बीच अचानक मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर डाइवर्ट करना पड़ा और फिर उसे गया एयरपोर्ट पर उतारा गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना, गया समेत पांच जिलों के सुखाड़ को लेकर हवाई सर्वेक्षण करने के क्रम में आज गया पहुंचे थे। गया के इलाके में सुखाड़ की स्थिति का उन्होंने हवाई मार्ग से जायजा लिया और हवाई मार्ग से ही पटना लौटने के क्रम में अचानक मौसम खराब हुआ। मौसम खराब हो जाने की स्थिति में हेलीकॉप्टर डायवर्ट करते हुए उसे एयरपोर्ट पर ही उतारा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। सीएम का हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर उतारे जाने की सूचना के बाद गया के आला अधिकारी वहां पहुंचे थे। फिर सीएम नीतीश कुमार को सड़क मार्ग से वापस गया से पटना को लौटना पड़ा।

गया एयरपोर्ट के निदेशक बांगजित सहा ने बताया कि मुख्यमंत्री को हवाई मार्ग से ही गया से पटना को लौटना था। किंतु मौसम खराब हो जाने के कारण डायवर्ट करते हुए उनके हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर उतारा गया।इसके बाद सीएम गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

Similar Posts