< Back
Lead Story
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 100 से अधिक शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानिए अन्य निर्णय
Lead Story

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 100 से अधिक शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानिए अन्य निर्णय

स्वदेश डेस्क
|
16 Aug 2023 4:14 PM IST

रेलवे विस्तार और विश्वकर्मा योजना को मंजूरी

नईदिल्ली। देशभर में परिवहन सुविधा में सुधार के लिए मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला किया है। सरकार ने देश के 100 से अधिक शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने 57 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विश्वकर्मा योजना, ग्रीन मोबीलिटी, रेलवे और डिजिटल इंडिया के विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए ‘पीएम-ईबस सेवा’ को मंजूरी दी है। बिना क्लस्टर बस सेवा वाले शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। 169 शहरों में 10 हजार ई-बसें तैनात की जाएंगी। ग्रीन अर्बन मोबिलिटी के तहत 181 शहरों में बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा।

अन्य निर्णय -

  • - कैबिनेट ने 13 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी।
  • - रेलवे के बुनियादी ढांचे को अधिक बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने आज लगभग 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली रेल मंत्रालय की 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी। इससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर जोड़े जायेंगे।
  • - इसके अलावा मंत्रिमंडल ने डिजिटिल इंडिया के विस्तार को मंजूरी प्रदान की है। इससे दूर दराज के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
Similar Posts