< Back
Lead Story
शाम 4.30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव
Lead Story

शाम 4.30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

Swadesh News
|
26 Feb 2021 11:45 AM IST

नईदिल्ली/वेब डेस्क। पश्चिम बंगाल सहित देशभर के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा आज यानी शुक्रवार शाम को हो सकती है। चुनाव आयोग ने आज शाम 4:30 बजे दिल्ली में चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 26 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्य अवधि पूरी हो रही है। उसके पहले नई सरकार गठित करना अनिवार्य होता है। उसी के मुताबिक चुनाव आयोग अगर आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है तो मई महीने के अंत से पहले ही नई सरकार का गठन हो जाएगा।

आयोग के सूत्रों ने बताया है कि बाकी राज्यों में कम और पश्चिम बंगाल में अधिक चरणों में मतदान की संभावना है। यहां 6 या 7 चरणों में मतदान संपन्न कराए जा सकते हैं। राज्य की 294 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती होगी। इसके लिए पहले से ही सेंट्रल फोर्स के जवान पश्चिम बंगाल आ चुके हैं। सूत्रों ने बताया है कि इसबार कम से कम 900 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती बंगाल में हो सकती है।

Related Tags :
Similar Posts