< Back
Lead Story
2 मई को ना निकलेगा जुलुस, ना मनेगा जश्न, चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध
Lead Story

2 मई को ना निकलेगा जुलुस, ना मनेगा जश्न, चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध

स्वदेश डेस्क
|
27 April 2021 12:29 PM IST

नईदिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है।चुनाव आयोग ने नतीजों के दिन और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की 2 मई को किसी भी तरह के जश्न और जीत के बाद निकालने वाले प्रदर्शन इत्यादि पर रोक रहेगी। साथ ही रिटर्निंग अफसर से जीत के सर्टिफिकेट लेने के लिए उम्मीदवार या उसके किसी प्रतिनिधि के साथ 2 से ज्यादा लोगों के जाने पर भी रोक रहेगी।

पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब 2 मई को नतीजे आने हैं। केवल पश्चिम बंगाल में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है। दूसरी ओर करोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए आयोग ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग पहले ही 2 मई को पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाली मतों की गिनती को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुका है। अब आयोग ने इसमें और अधिक सख्ती की है।

Similar Posts