< Back
Lead Story
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीना
Lead Story

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीना

Swadesh News
|
30 Oct 2020 6:16 PM IST

नईदिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने बढ़ी कार्यवाई की है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर सख्त एक्शन लिया है। चनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। कमलनाथ ने पिछले दिनों शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था।

इस बयान के खिलाफ हुई कार्यवाई

डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को सु आइटम कह दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की-

"मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं."

कमलनाथ इमरती देवी के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलकर विवादों में फंस गए। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत कर सख्त कार्यवाई की मांग की। चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 02 दिवस में स्पष्टीकरण माँगा था। उनके जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ उपरान्त आज यह निर्णय लिया।


Similar Posts