< Back
Lead Story
ED ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस, 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया
Lead Story

ED ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस, 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

स्वदेश डेस्क
|
19 Aug 2023 12:48 PM IST

नईदिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा है। शनिवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 24 अगस्त को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है । उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 अगस्त, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके आलोक में सीएम सचिवालय से डाक लेकर एक कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचा था। यहां अधिकारियों को सीलबंद लिफाफा सौंपा गया था। समन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से समय मांगे जाने की संभावना जतायी जा रही थी। हालांकि, समय मांगने की जगह उन्होंने पत्र भेज कर कानूनी तरीका अपनाने की सूचना ईडी को दी थी. ईडी द्वारा जारी किये गये समन के आलोक में उनसे आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा सहित जमीन से जुड़े मामलों में पूछताछ करने का अनुमान लगाया जा रहा था। सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी समारोहों और इसके लिए तैयारियों की समीक्षा में अपनी व्यवस्तता बताते हुए समय मांगे जाने की चर्चा पहले से ही थी। इसी के मद्देनजर सोमवार को सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ईडी ने मुख्यमंत्री को आठ अगस्त को समन भेज कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Related Tags :
Similar Posts