< Back
Lead Story
RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर ED की दबिश, आज सर्वोच्च न्यायालय में होगी सुनवाई
Lead Story

Kolkata Doctor Murder-Rape Case: RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर ED की दबिश, आज सर्वोच्च न्यायालय में होगी सुनवाई

Jagdeesh Kumar
|
6 Sept 2024 9:27 AM IST

शुक्रवार सुबह ED ने संदीप घोष के 5 से 6 ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें उनके कई करीबी के घर भी शामिल हैं।

कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए हत्या और बलात्कार के बाद कॉल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चर्चा में है। वहां के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर वित्तीय अनियमिताओं का भी आरोप लगा हुआ है। इसी के चलते शुक्रवार सुबह एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने उनके 5 से 6 ठिकानों पर दबिश दी। जहां ED ने रेड मारा है उसमें संदीप घोष कई करीबी के घर भी शामिल हैं। अस्पताल का डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी के घर भी ईडी की रेड चल रही है।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

इधर इस मामले पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी जांच कर रही है। 2 सितंबर को सीबीआई ने संदीप घोष को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को संदीप घोष की आठ दिन की रिमांड मंजूर कर दी थी। वहीं संदीप घोष ने अपने रिहाई के के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है, जहां आज यानी शुक्रवार 6 सितंबर को सुनवाई होनी है।

Similar Posts