< Back
Lead Story
आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका, दिल्ली शराब घोटाले में अब राघव चड्ढा का नाम आया
Lead Story

आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका, दिल्ली शराब घोटाले में अब राघव चड्ढा का नाम आया

स्वदेश डेस्क
|
2 May 2023 4:33 PM IST

ईडी ने अपनी चार्जशीट में जोड़ा सांसद का नाम

नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होने का मनाम नहीं ले रही है। मनीष सिसोदिया-अरविंद केजरीवाल के बाद अब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम इस घोटाले में जुड़ गया है। ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है। जिसमें सांसद चड्ढा का नाम भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने राघव चड्ढा का नाम लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें राघव चड्ढा, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम और शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर मौजूद थे।

खैर राहत वाली बात ये है कि राघव का नाम चार्जशीट में आरोपी के तौर पर नहीं जोड़ा गया है। इस घोटाले में आरोपित आप नेता मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं। सीबीआई इस मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। अब ऐसे में पार्टी के एक और नेता का नाम घोटाले में आने से पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है।

Similar Posts