< Back
Lead Story
ईडी आप सरकार के शराब घोटाले में तलाश रही सबूत, देश में 30 स्थानों पर छापा
Lead Story

ईडी आप सरकार के शराब घोटाले में तलाश रही सबूत, देश में 30 स्थानों पर छापा

स्वदेश डेस्क
|
6 Sept 2022 12:41 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर छापा मारा है। ईडी इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुका है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप हैं।

हालांकि मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत 30 जगहों पर एक साथ छापा मारा गया है।

उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इससे पहले सीबीआई उनके और कई अफसरों के घर पर छापा मार चुकी है। सीबीआई सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने एफआईआर की कॉपी और दस्तावेज ईडी से साझा किए थे।भाजपा का कहना है कि आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ी 'घोटाला' है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह 'शिगूफा' है।

Similar Posts