< Back
Lead Story
जुलाना सीट से पिछड़ी विनेश फोगाट

जुलाना सीट से पिछड़ी विनेश फोगाट

Lead Story

ECI Haryana Election Result 2024: जुलाना सीट पर कांटे की टक्कर, विनेश फोगाट ने 38 वोट से बनाई बढ़त

Deeksha Mehra
|
8 Oct 2024 11:37 AM IST

ECI Haryana Election Result 2024 : हरियाणा की जुलाना सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है। वोट काउंटिंग के छठवे राउंड में बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश कुमार आगे चल रहे थे लेकिन सातवे राउंड की काउंटिंग में महिला पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने 38 वोट से बढ़त बना ली है ।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार जुलाना सीट की वोट काउंटिंग के छठवें राउंड तक बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार के खाते में 26670 थे। उन्होंने 1237 मतों थे बढ़त बनाई थी। लेकिन सातवें राउंड की वोट काउंटिंग में विनेश फोगाट 38 वोटों से आगे निकल गई। उनके खाते में अब तक 30303 वोट मिले है। जुलाना सीट पर 15 राउंड में वोट काउंटिंग होगी जिसमें से अभी तक सात रौंद की काउंटिंग हो चुकी है।

बता दें कि कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि वह हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी। भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हरियाणा में वापसी की भविष्यवाणी कर रही है।

Similar Posts