< Back
Lead Story
पैन कार्ड के 10 नंबरों में हर एक नंबर होता है यूनिक, जानिए क्या होता है इनका अर्थ
Lead Story

Pan Card: पैन कार्ड के 10 नंबरों में हर एक नंबर होता है यूनिक, जानिए क्या होता है इनका अर्थ

Deepika Pal
|
29 Dec 2024 10:13 PM IST

पैन कार्ड पर करदाता की पूरी जानकारी के अलावा 10 अक्षर और अंक के कॉम्बिनेशन वाला एक नंबर भी दिया जाता है, जो बिल्कुल यूनिक होता है।

PAN Card Fact: हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक पैन कार्ड होता है जिसे इनकम टैक्स द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड पर करदाता की पूरी जानकारी के अलावा 10 अक्षर और अंक के कॉम्बिनेशन वाला एक नंबर भी दिया जाता है, जो बिल्कुल यूनिक होता है. यानी कि सभी के पैन कार्ड का नंबर एक-दूसरे से अलग होता है। इस यूनिक नंबर की सहायता से टैक्सपेयर की स्थिति को जांचा जाता है।

क्यों जरूरी है पैन कार्ड

हर व्यक्ति के आधार कार्ड के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होते है इसके लिए वित्तीय लेनदेन और पहचान के अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल क्रेडिट या डेबिट कार्ड बनवाने, सरकारी स्कीमों का फायदा उठाने, वाहनों की खरीद-बिक्री के लिए, प्राइवेट या सरकारी बैंकों में खाता खुलवाने, पेंशन व सब्सिडी के लिए और विदेशी मुद्रा खरीदने के लिए भी किया जाता है।

अल्फाबेट और न्यूमेरिक कनेक्शन होता हैं नंबर

आपको बताते चलें कि, इस अल्फा-न्यूमेरिक नंबर में पहले के तीन अक्षर अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में होते हैं जैसे कि AAA या ZZZ, वहीं चौथा अक्षर टैक्सपेयर के स्टेटस को दर्शाता है जैसे कि पर्सनल के लिए P, कंपनी के लिए C,अविभाजित हिंदू परिवार के लिए H और अगर चौथा अक्षर 'F' हो, तो यह टैक्सपेयर के फर्म होने को दर्शाता है. इसके अलावा, सरकार के लिए G, पब्लिक लिमिटेड के लिए L, कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति के लिए J और ट्रस्ट के लिए T का इस्तेमाल होता है।

क्या होता है न्यूमेरिक नंबर का मतलब

अल्फाबेट के अलावा भी पैन कार्ड का 5वां अल्फाबेट टैक्सपेयर के सरनेम का पहला अक्षर होता है. इसके बाद जो चार नंबर लिखे रहते हैं, वह '0001' से '9999' के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है. फिर सबसे आखिरी में अंग्रेजी वर्णमाला का एक अक्षर होता है। इन अक्षरों और अल्फाबेट का अलग मतलब भी होता हैं।

Similar Posts