< Back
Lead Story
देश में 2 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, परखी जाएंगी तैयारियां
Lead Story

देश में 2 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, परखी जाएंगी तैयारियां

स्वदेश डेस्क
|
31 Dec 2020 4:01 PM IST

नईदिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ महामारी से निपटने की लिए सरकार एक ओर बड़ा कदम उठाने जा रही है। चार राज्यों में वैक्सीन के सफल ड्राय रन के बाद अब 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया जायेगा। इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो-दो जिलों में चलाये गए ड्राय रन से वैक्सीनेशन की तैयारीयों को परखा गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमेंसभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य प्रशासक, एनएचएम एमडी और अन्य स्वास्थ्य प्रशासकों के साथ बैठक की।बैठक के बाद सरकार ने बताया की सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 2 जनवरी को ड्राय रन चलाया जायेगा। इसके लिए सभी राज्यों में तीन स्थानों का चयन किया जायेगा। केंद्र ने सभी राज्यों को ड्राय रन के लिए सभी आवशयक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

ये होता है ड्राय रन -

ड्राय रन वैक्सीनेशन की ट्रायल प्रक्रिया है। इसके तहत सभी राज्यों में चिन्हित स्थानों पर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। जैसे की चयनित स्थान पर वैक्सीन पहुंचाना, लोगों को अस्पताल तक लाना एवं डोज देने तक की प्रक्रिया शामिल है। सरकार इस ड्राय रन प्रक्रिया के तहत को विन एप का भी परीक्षण करेगी।








Similar Posts