< Back
Lead Story
महाकुंभ में आने वाले भक्तों को योगी स्टाइल में मिलेगी हेयर स्टाइल , इस शख्स ने खोला सैलून
Lead Story

Mahakumbh Salon: महाकुंभ में आने वाले भक्तों को योगी स्टाइल में मिलेगी हेयर स्टाइल , इस शख्स ने खोला सैलून

Deepika Pal
|
21 Dec 2024 9:41 PM IST

महाकुंभ से अलग वाराणसी में सड़कों पर एक शख्स महाकुंभ में आने वाले लोगों को फ्री हेयर कट की सुविधा देने के लिए घूम रहा है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज जहां पर होने जा रहा है वहीं पर इस बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। उत्तरप्रदेश सरकार ने महाकुंभ को लेकर खासी बड़ी तैयारियां कर ली है। माना जा रहा हैं कि, महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने वाले है। यहां पर महाकुंभ से अलग वाराणसी में सड़कों पर एक शख्स महाकुंभ में आने वाले लोगों को फ्री हेयर कट की सुविधा देने के लिए घूम रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सैलून वाला

आपको बताते चलें कि, महाकुंभ को लेकर एक सैलून वाला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एक शख्स ने इसमें शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास सैलून खोला है। इस सैलून में लोगों को फ्री हेयरकट दिया जाएगा, लेकिन उन्हें एक खास हेयरस्टाइल करवाना होगा। महाकुंभ में जहां इस सैलून में लोगों को फ्री हेयरकट दिया जाएगा।

मोदी और योगी स्टाइल में कटिंग करता है शख़्स

आपको बताते चलें कि,इस ख़ास सैलून का नाम भी स्पेशल बताया गया है, मोदी हेयर कटिंग सैलून। जो महाकुंभ में आने वाले लोगों की हेयर स्टाइल को सेट करेंगे। वीडियो में दिख रहे बैनर के मुताबिक, सैलून चलाने वाले का नाम छोटे लाल है. खुद को सेवक बताने वाला ये जोगी सड़कों पर अपनी सैलून लेकर घूमता है. वो लोगों को हेयरकट देता है, वो भी बिलकुल मुफ्त. बस लोगों को एक ख़ास स्टाइल में बाल कटवाने होंगे। इसके अलावा योगी के स्टाइल में भी बाल कटवाएं जायेंगे।

Similar Posts