< Back
नई दिल्ली
स्मॉग से दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बच्चों-बुजुर्गों को घर में रहने की दी सलाह
नई दिल्ली

स्मॉग से दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बच्चों-बुजुर्गों को घर में रहने की दी सलाह

स्वदेश डेस्क
|
13 Nov 2021 11:20 AM IST

नईदिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा शनिवार को और भी जहरीली हो गई है। एक तरफ लोगों को सांस लेने की तकलीफ होने लगी है तो वहीं आंखों में भी जलन की शिकायतें आने लगी है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 499 तक पहुंच गया। नोएडा में स्थिति और भी गंभीर है। यहां एक्यूआई स्तर 700 से भी अधिक है। यही स्थिति हरियाणा के गुरुग्राम में भी है।

मौसम विभाग के अनुसार हवाओं के मंद पड़ने से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण अगले दो दिनों तक इसी तरह गंभीर श्रेणी में बना रहेगा।पराली जलाने की घटनाओं के बढ़ने से यही स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी। लिहाजा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को घर से न निकलने की सलाह दी है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में धुंध और प्रदूषण की स्थिति में सुधार की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है।

Similar Posts