< Back
Lead Story
नए साल से पहले अलर्ट हुई दिल्ली पुलिस, 31 दिसंबर के लिए जारी की एडवाइजरी
Lead Story

Delhi Police Advisory: नए साल से पहले अलर्ट हुई दिल्ली पुलिस, 31 दिसंबर के लिए जारी की एडवाइजरी

Deepika Pal
|
28 Dec 2024 10:44 PM IST

नए साल से पहले 31 दिसंबर के लिए दिल्ली पुलिस प्रशासन ने एडवायजरी जारी कर दी है।

New Year Advisory: साल के अंत होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं इसके बाद ही नए साल 2025 का आगाज होगा। नए साल से पहले 31 दिसंबर के लिए दिल्ली पुलिस प्रशासन ने एडवायजरी जारी कर दी है। कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के आसपास के इलाकों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की पूरी लिस्ट उपलब्ध कराई गई है। दिल्लीवासियों के लिए कई रास्ते प्रतिबंधित रहने वाले हैं।

दिल्ली पुलिस ने नए साल को लेकर कही बात

यहां पर आज शनिवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल को लेकर पूर्व संध्या 31 दिसंबर को लेकर एडवाइजरी जारी की है। यहां जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या बड़े जोश और उत्साह से मनाई जाएगी. कनॉट प्लेस इलाके में पूर्वसंध्या मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के आसार हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये लगाए गए हैं प्रतिबंध

किसी भी वाहन को (i) आर/ए मंडी हाउस (ii) आर/ए बंगाली मार्केट (iii) रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी पैर (iv) मिंटो रोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग (v) मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) के पास चेम्सफोर्ड रोड (vi) आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग (vii) आर/ए गोले मार्केट (viii) आर/ए जी.पी.ओ., नई दिल्ली (viii) पटेल चौक (ix) कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग (x) जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन (xi) आर/ए विंडसर प्लेस से कनॉट प्लेस की ओर से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वैध पास के अतिरिक्त कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति पर रोक लगा दी गई है।

ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

आपको बताते चलें कि, पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कनॉट प्लेस के पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध किया जा रहा है। वहीं पर अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

Similar Posts