< Back
Lead Story
AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
Lead Story

दिल्ली विधानसभा चुनाव २०२५: AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Jagdeesh Kumar
|
15 Dec 2024 2:33 PM IST

पार्टी आयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, सीएम आतिशी कालकाजी से तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ेंगे वहीं गोपाल राय बाबरपुर से मैदान में हैं।

AAP Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में आम आदमी पार्टी जोरो शोरों से लग गई है। इसी बीच आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें केजरीवाल, आतिशी जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। पार्टी आयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, सीएम आतिशी कालकाजी से तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ेंगे वहीं गोपाल राय बाबरपुर से मैदान में हैं।

इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी का कहना है कि वो पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी ने पांच साल केजरीवाल को खूब गाली दी - AAP

AAP के सोशल मीडिया X में पोस्ट कर लिस्ट जारी की गई, जिसमें बीजेपी पर जमकर हमला बोला गया। X पर लिखा - "बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।"

किसे कहां से मिला टिकट देखें लिस्ट

उत्तम नगर से जेल में बंद विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पोश उर्फ पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है। 2 घंटे पहले बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दी गई है। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती मैदान में हैं। राजिंदर नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ रहे हैं।

कैलाश गहलोत की सीट से तरुण लड़ेंगे चुनाव

हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता तरुण यादव को नजफगढ़ सीट टिकट दिया गया है। बता दें यह वही सीट है जहां से पूर्व मंत्री और आप के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत चुनाव लड़ते थे। कुछ दिन पहले कैलाश ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

Similar Posts