< Back
Lead Story
दिल्ली की हवा हुई जहरीली, गुड़गांव के DLF में राहत के लिए करायी गई Artificial Rain
Lead Story

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, गुड़गांव के DLF में राहत के लिए करायी गई 'Artificial Rain'

Swadesh Writer
|
7 Nov 2024 7:18 PM IST

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l अब हालत ऐसी हो गई है कि साँस लेना मुश्किल हो गया है l

Delhi Pollution: दिल्ली- NCR में इस समय प्रदूषण की वजह से साँस लेना बहुत मुश्किल हो गया है l हर तरफ़ कोहरे की वजह से सफेद चादर जैसी पतली परत जम गई है l इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली- NCR में पहली बार कृत्रिम बारिश करायी गई है l यह बारिश गुरुग्राम के सेक्टर-82 के डीएलएफ परिसर में करायी गई है l जानकारी के लिए बता दें कि प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है की वहां के लोगों की आंखों में जलन और साँस लेने में दिक्कत जैसी समस्या पैदा हो गई है l

दिल्ली का AQI क्या है?

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते AQI भी गिरकर अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है l गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 367 के पार रिकॉर्ड किया गया है l जोकि लोगों के लिए और पर्यावरण के लिए बेहद खराब है l बता दें कि इतने खराब AQI के चलते फिलहाल दिल्ली में GRAP-2 लागू हैं l लेकिन अगर कुछ दिन लगातार AQI 400 के पार गया तो CAQM तुरंत GRAP-3 लागू करने के निर्देश जारी कर देता है l और दिल्ली में जिस हिसाब से हालात बने हुए हैं उसको देखकर ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही यहां GRAP-3 लागू हो जाएगा l

इस महीने हो सकती है क्लाउड सीडिंग

जैसे आज गुड़गांव के डीएलएफ में कृत्रिम बारिश करायी गई है उसी हिसाब से पूरे दिल्ली शहर में कृत्रिम बारिश की तैयारी की जा रही है l जिसको लेकर बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली की वर्तमान सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इस महीने क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने का प्लान बना रही है l

Similar Posts