< Back
Lead Story

Lead Story
सीरम ने तय की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, 600 रूपए में मिलेगी
|21 April 2021 1:43 PM IST
नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत तय कर दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट मार्केट में कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये और राज्य सरकार को दिए जाने वाले वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज रखी गई है।
केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड की आपूर्ति के साथ ही कोरोना वैक्सीन बाजार में बेचने की योजना के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ने यह जानकारी बुधवार को दी।सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अगले दो महीने तक वैक्सीन के कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार को और 50 प्रतिशत राज्य सरकार व निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा। अगले 4-5 महीने में यह वैक्सीन रीटेल में मिलने लगेगी।