< Back
Lead Story
कोविशील्ड और कोवैक्सीन बाजार में बिकने के लिए तैयार, DCGI ने दी मंजूरी
Lead Story

कोविशील्ड और कोवैक्सीन बाजार में बिकने के लिए तैयार, DCGI ने दी मंजूरी

स्वदेश डेस्क
|
27 Jan 2022 4:47 PM IST

नईदिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना रोधी कोविशील्ड और कोवैक्सीन' टीकों को वयस्क आबादी के लिए नियमित रूप से बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अब खुले बाजार में बेचने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी इन दोनों टीकों की कीमत कितनी होगी, इस पर स्थिति साफ नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ नियमित विपणन मंजूरी प्रदान करने की सिफारिश की थी। इसके बाद आज भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने यह मंजूरी दी है।

Similar Posts