< Back
Lead Story
Covid 19 का टेस्ट फ्री हो, सरकार करे भुगतान
Lead Story

Covid 19 का टेस्ट फ्री हो, सरकार करे भुगतान

Swadesh Digital
|
8 April 2020 1:30 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निजी लैब को कोरोना जांच के लिए पैसे लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। हम इस मसले पर आदेश पारित करेंगे। निजी लैब को कोरोना टेस्ट की फीस लेने से रोका जाना चाहिए और ऐसी प्रक्रिया बननी चाहिए कि सरकार उन्हें भुगतान करे।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि देश की 118 सरकारी लैबों में 15 हजार टेस्ट हो रहे थे जो ये पर्याप्त नहीं था। इसलिए निजी लैब में जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। तब जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि निजी लैब को कोरोना टेस्ट की फीस लेने से रोकिए। ऐसी प्रक्रिया बनाइए कि सरकार उन्हें भुगतान करे। तब तुषार मेहता ने कहा कि हम इस सुझाव पर गौर करेंगे। पिछले 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था।

वकील शशांक देव सुधी ने दायर याचिका में मुफ्त टेस्ट और इलाज की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि निजी लैब जांच के लिए 4500 रुपए ले रहे हैं। याचिका में मांग की गई है कि टेस्ट को फ्री किया जाए इसकी कोई फीस न ली जाए। सरकार के 4500 रुपये तक टेस्ट का फीस लेने के फ़ैसले को निरस्त किया जाए। याचिका में कहा गया है कि देश के हर जिले में कम से कम सौ या पचास वेंटिलेटर होने चाहिए।

Similar Posts