< Back
Lead Story
बेंगलुरु में बना देश का पहला सेंट्रलाइज्ड AC वाला रेलवे स्टेशन, जानिए अन्य खासियत
Lead Story

बेंगलुरु में बना देश का पहला सेंट्रलाइज्ड AC वाला रेलवे स्टेशन, जानिए अन्य खासियत

स्वदेश डेस्क
|
7 Jun 2022 7:30 PM IST

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर आज से आम यात्रियों के लिए खुल गया है। इस रेलवे स्टेशन का नाम इसका नाम सिविल इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर रखा गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट पर सोमवार रात से सेवाएं शुरू हो गई। पहले चरण में इस स्टेशन से 3 ट्रेनों का संचालन होगा।बनासवाड़ी-एर्नाकुलम ट्राइ वीकली (हफ्ते में तीन दिन चलने वाली) एक्सप्रेस (नंबर 12684) इस टर्मिनल से चलने वाली पहली ट्रेन रही।

ये सुविधाएं बनाती है खास -

भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर बना यह रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां आकर ऐसा लगता है मानो किसी रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर आए हो। इसका निर्माण 4,200 वर्गमीटर में किया गया है। स्टेशन पर दो सब वे के साथ एक फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। जिसे सभी प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा गया है।इसके साथ ही यात्रियों की सुगमता के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट भी लगाई गई है।

50 हजार यात्रियों की क्षमता -

स्टेशन पर सात प्लेटफॉर्म के आलावा आठ स्टेबल और तीन पिट लाइन है। इसकी क्षमता के अनुसार यहां रोजाना 50 ट्रेन और 50 हजार से अधिक यात्रियों के आने की संभावना है। यात्रियों की सुविधा के लिए वीआईपी लाउंज, फूड कोर्ट, यात्री सूचना प्रणाली और स्वच्छ जल के लिए चार लाख लीटर की क्षमता वाला री-साइकलिंग यूनिट भी लगाया गया है। वहीँ एक समय में 200 कारों और 900 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है।

प्रधानमंत्री करेंगे औपचारिक उद्घाटन -

इस अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बिना किसी धूमधाम के जनता के लिए खोल दिया गया है। माना जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाद में इसका औपचारिक उद्घटान कर सकते है।

Similar Posts