< Back
Lead Story
देश में बढ़े कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों, ब्रिटेन की उड़ानों पर 7 जनवरी तक  रोक
Lead Story

देश में बढ़े कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों, ब्रिटेन की उड़ानों पर 7 जनवरी तक रोक

स्वदेश डेस्क
|
30 Dec 2020 12:16 PM IST

नईदिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 20 हो गई है। बुधवार को 14 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को ब्रिटेन से आए 6 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से 33 हजार यात्री भारत आए हैं। इनमें से 114 लोग संक्रमित पाए गए। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं को भेजे दिए गए हैं।

वर्तमान समय में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) में आठ नमूने, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (एनआईबीएमजी) कल्याणी (कोलकाता के पास) में एक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे में एक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज हॉस्पिटल (निमहंस) बेंगलुरु में सात, हैदराबाद स्थित कोशिका एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) में दो, दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) में एक सैंपल कोरोना के नये स्ट्रेन के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों को कोरोना केयर सेंटर में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है।

7 जनवरी तक ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक -

कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण केन्द्र सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थायी रोक को बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। अब यह रोक 7 जनवरी तक लागू रहेगी। आनेवाले दिनों में स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा।



Similar Posts