< Back
Lead Story
कोरोना वैक्सीन Covishield और Covaxin की घटी कीमत, सिर्फ 225 रूपए में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज
Lead Story

कोरोना वैक्सीन Covishield और Covaxin की घटी कीमत, सिर्फ 225 रूपए में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

स्वदेश डेस्क
|
9 April 2022 4:17 PM IST

नईदिल्ली। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। दोनों कंपनियों ने टीके की कीमत घटाकर 225 रूपए कर दी है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के टीके का एक डोज 600 रुपए की जगह 225 रुपए में मिलेगा। वहीँ भारत बायोटेक ने अपने टीके कोवैक्सीन की कीमत 1200 रूपए से घटाकर 225 रूपए कर दी है।

दोनों कंपनियों ने टीके कीमतों में कमी करने का ये निर्णय केंद्र सरकार द्वारा सभी वयस्कों को प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाने के फैसले के बाद लिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी वयस्कों को निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी।

सीरम के सीईओ ने की घोषणा -

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदा रपूनावाला ने कहा की "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से 225 रुपये प्रति खुराक को संशोधित करने का निर्णय लिया है। हम सभी 18+ के लिए एहतियाती खुराक खोलने के केंद्र के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं।"


Similar Posts