< Back
Lead Story
अच्छी खबर : एक्सपर्ट पैनल ने की देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को सशर्त अप्रूवल देने की सिफारिश
Lead Story

अच्छी खबर : एक्सपर्ट पैनल ने की देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को सशर्त अप्रूवल देने की सिफारिश

स्वदेश डेस्क
|
1 Jan 2021 6:00 PM IST

कल से शुरू होगा ड्राई रन

नईदिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए विशेषज्ञ समिति ने अपनी सिफारिशें केंद्र सरकार को दे दी है। समिति ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड के उपयोग की सशर्त मंजूरी की सिफारिश की है। इसके बाद जल्द ही कोरोना वैक्सीन को अप्रूवल मिलने की उम्मीद है।

बता दें की देश में अब तक तीन कंपनियों ने वैक्सीन के उपयोग के लिए मंजूरी मांगी है।जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), भारत बायोटेक और फाइजर शामिल है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्डिया कोविशील्ड नाम की वैक्सीन का निर्माण रही है। जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है। वहीँ भारत बायोटेक कोवैक्सीन को तैयार किया है। कंपनी ने बुधवार को एक्सपर्ट पैनल के सामने प्रजेंटेशन दिया था।

कल से शुरू होगा ड्राई रन -

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (एसईसी ) से मजूरी मिलने के बाद कंपनियों के आवेदन ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इण्डिया के समक्ष जायेंगे। ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इण्डिया का अप्रूवल मिलने के बाद देश में वैक्सीन का उपयोग शुरू हो जायेगा। वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए कल 2 जनवरी से देश में ड्राई रन चलाया जायेगा।




Similar Posts