< Back
Lead Story
वैक्सीनेशन के लिए 2.45 करोड़ युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 3.86 लाख नए मरीज
Lead Story

वैक्सीनेशन के लिए 2.45 करोड़ युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 3.86 लाख नए मरीज

स्वदेश डेस्क
|
30 April 2021 12:15 PM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3498 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है की पिछले 24 घंटों में 2,97,540 मरीज स्वस्थ हुए है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक कोरोना के कुल 1,87,62,976 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,08,330 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.99 प्रतिशत हो गया है।

वैक्सीनेशन -
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ टीकाकरण अभियान जारी है। 1 मई शनिवार से देश भर में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 28 अप्रैल से अबतक कुल 2.45 करोड़ युवाओं ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। रोजाना एक करोड़ से ज्यादा युवा रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। 28 अप्रैल को 1.37 करोड़ युवाओं ने कोविन व अन्य प्लैटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। वही, 29 अप्रैल को 1.04 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Similar Posts