< Back
Lead Story
भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का रिकवरी रेट : प्रधानमंत्री मोदी
Lead Story

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का रिकवरी रेट : प्रधानमंत्री मोदी

Swadesh Digital
|
3 Sept 2020 9:25 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट काफी तेजी से बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब 2020 शुरू हुआ था, तब क्या किसी ने कल्पना की थी कि यह कैसा होने जा रहा है? एक वैश्विक महामारी ने सभी को प्रभावित किया है। यह हमारे लचीलापन, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली और आर्थिक प्रणाली का परीक्षण कर रहा है।

इससे पहले, यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख मुकेश अघी ने बताया था कि हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए समय निकाला। यह मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल में अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व को दर्शाता है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने एक सप्ताह चलने वाले सम्मेलन के पहले दिन संबोधित किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मंगलवार को चर्चा में भागीदारी की थी।

Similar Posts