< Back
Lead Story
भारत में कोरोना रिकवरी रेट करीब 60 फीसदी तक पहुंचा, 24 घंटे में 11881 मरीज स्वस्थ
Lead Story

भारत में कोरोना रिकवरी रेट करीब 60 फीसदी तक पहुंचा, 24 घंटे में 11881 मरीज स्वस्थ

Swadesh Digital
|
2 July 2020 8:27 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम और उपचार में किए जा रहे केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से कोरोना वायरस संक्रमितों के रोगमुक्त होने (रिकवरी) दर बढ़कर 59.52 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से गुरुवार (2 जुलाई) को प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं और 3,59,859 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण मुक्ति की दर बढ़कर 59.43 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,881 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त मरीजों और सक्रिय मामलों का फासला बढ़कर अब 1,32,912 हो गया है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाले लैब की संख्या भी लगातार बढ़ती हुई 1,065 हो गई है जिससे नमूना जांच की गति भी तेजी हुई है। देश में फिलहाल अब तक 90,56173 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए, जबकि 434 लोगों की मौत हो गई।

रिकवरी दर के मामले में चंडीगढ देश में सबसे आगे हैं। यहां रिकवरी दर 82.3 प्रतिशत है। इसके बाद मेघालय 80.8 प्रतिशत, राजस्थान 79.6 प्रतिशत, उत्तराखंड 78.6 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ तथा त्रिपुरा दोनों की 78.3 प्रतिशत, बिहार 77.5 प्रतिशत, मिजोरम तथा मध्यप्रदेश दोनों की 76.9 प्रतिशत तथा झारखंड की रिकवरी दर 76.6 प्रतिशत है।

अब तक सर्वाधिक संक्रमण रोगी महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं। राज्य में 93,154 मरीज कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली के 59,992, तमिलनाडु के 52,926, गुजरात के 24,030, उत्तर प्रदेश के 16,629, राजस्थान के 14,574, पश्चिम बंगाल के 12,528, मध्यप्रदेश के 10655, हरियाणा के 10499 और तेलंगाना के 8082 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21- 21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Similar Posts