< Back
Lead Story
देश में एक बार फिर 40 हजार से कम मरीज, रिकवरी रेट बढ़ा
Lead Story

देश में एक बार फिर 40 हजार से कम मरीज, रिकवरी रेट बढ़ा

स्वदेश डेस्क
|
5 July 2021 12:00 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 39,796 नए संक्रमित सामने आए है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,82,071 हो गई। कोरोना मामलों में धीरे-धीरे गिरावट जारी है क्योंकि इसने 29 जून से फिर से 40,000 से कम मामले दर्ज किए हैं।इससे पहले 29 जून को 37,566 नए कोरोना मरीज आए थे।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय वसूली दर अब 97.11 प्रतिशत है और यह लगातार नौवां दिन है जब देश में 50,000 से कम दैनिक कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 42,352 ठीक होने के साथ साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 2.40 प्रतिशत है। देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 35.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Similar Posts