< Back
देश
देश में 192 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस, 201 दिन बाद 20 हजार से कम मरीज
देश

देश में 192 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस, 201 दिन बाद 20 हजार से कम मरीज

स्वदेश डेस्क
|
28 Sept 2021 11:30 AM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 18 हजार, 795 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 11 हजार 699 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 58 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना से 179 लोगों की मौत हुई। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 26 हजार 30 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत हो गया है। पिछले 29 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 36 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 92 हजार, 206 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 29 लाख, 58 हजार 02 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।आईसीएमआर के अनुसार देश में अबतक कुल 56 करोड़, 57 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 87 करोड़, 07 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Similar Posts