< Back
Lead Story
केरल में कोरोना स्थिति चिंताजनक, 24 घंटों में 8 हजार, 909 नए मरीज
Lead Story

केरल में कोरोना स्थिति चिंताजनक, 24 घंटों में 8 हजार, 909 नए मरीज

स्वदेश डेस्क
|
24 Oct 2021 11:00 AM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 15 हजार, 906 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 16 हजार, 479 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 561 मरीजों की मौत हुई है।

देश के प्रांतों में केरल में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहां पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 08 हजार, 909 मरीजज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 65 मरीजों की मौत हुई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 55 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 72 हजार, 594 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 35 लाख, 48 हजार, 605 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं।आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 59 करोड़, 97 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 102 करोड़ 10 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Similar Posts