< Back
Lead Story
देश में कोरोना के 67 हजार 208 नए मरीज, 2 हजार, 330 लोगों की मौत
Lead Story

देश में कोरोना के 67 हजार 208 नए मरीज, 2 हजार, 330 लोगों की मौत

Prashant Parihar
|
17 Jun 2021 11:30 AM IST

नईदिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले गुरुवार को नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे मेंकोरोना के 67 हजार 208 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2 हजार, 330 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में एक लाख, 03 हजार, 570 मरीज स्वस्थ हुए है।

पिछले 35 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है। देश में नए मामले आने की दर यानी पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 10 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 3.48 प्रतिशत रही है।

रिकवरी रेट बढ़ा -

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,97 लाख,313 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अबतक 3 लाख,81 हजार,903 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 08 लाख,26 हजार,740 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़,84 लाख,91 हजार,670 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.93 प्रतिशत हो गया है।आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 38.52 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

Similar Posts