< Back
Lead Story
देश में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटों में 22 हजार से अधिक मरीज मिले
Lead Story

देश में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटों में 22 हजार से अधिक मरीज मिले

स्वदेश डेस्क
|
1 Jan 2022 11:45 AM IST

नईदिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ कोरोना के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। डेल्टा की जगह ओमीक्रोन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ओमीक्रोन वेरिएंट के देश भर में 1,431 मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे आगे है। ओमिक्रोन से देश भर में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। यहां 52 साल के ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत दिल का दौरा पढ़ने से हुई है। वहीं, राजस्थान में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी ओमिक्रॉन से हुई है।

ओमीक्रोन वेरिएंट के साथ ही डेल्टा वेरिएंट के मामलों में भी एक बार फिर तेजी आना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 8 हजार लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान 406 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश भर में 22, 775 नए मरीज मिले है। जिसके बाद ही देश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,04,781 तक पहुंच गई है और रिकवरी रेट 98.32% है।

Similar Posts