< Back
Lead Story
मप्र में लौटा लॉकडाउन, रविवार को 7 जिले रहेंगे बंद, नई गाइडलाइन जारी
Lead Story

मप्र में लौटा लॉकडाउन, रविवार को 7 जिले रहेंगे बंद, नई गाइडलाइन जारी

स्वदेश डेस्क
|
24 March 2021 8:20 PM IST

नई गाइडलाइन जारी

भोपाल। मप्र में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार गति पकड़ती जा रही है। बीते 7 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत आगामी रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी रविवार लॉकडाउन का फैसला किया है। अब तक भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में ही संडे लॉकडाउन रहता है। अब शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सात शहरों में लॉकडाउन रहेगा।

आज हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया की आने वाले त्योहारों को देखते हुए तय किया गया की आगामी त्योहार होली, ईस्टर, शब- ए - बारात पर लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी जिलों को निर्देश दि‍ए गए क‍ि क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक सभी धर्म के लोगों के साथ करें। वहीँ 20 से अधिक मरीज वाले जिलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए।साथ ही कहा गया की कोरोना के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में इलाज के पलंगों संख्या समुचित है। जिसे आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ाया जाएगा।








Similar Posts